आतंकी साजिश: दो संदिग्ध आतंकी 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए, कानपुर में छापेमारी जारी
ABP News
पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि पूरे मामले के तार सरहद पार पाकिस्तान से भी जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आतंकी पाकिस्तान भी जा चुके हैं.
नई दिल्ली: गिरफ्तार 6 संदिग्ध आतंकियों में से दो को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पुलिस ने पेश किया. कोर्ट ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. जिन दो संदिग्धों को रिमांड पर भेजा गया है उनके नाम जीशान और आमिर हैं. इनके साथी उबैदुर रहमान और हुमैद की पुलिस को अब भी तलाश है.
पुलिस इन संदिग्धों को आगे की जांच के लिए प्रयागराज ले जा सकती है. इससे पहले चार आतंकियों को आज तड़के कोर्ट में पेश किया गया था, जिन्हें कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड में भेजा गया है.
More Related News