
आतंकी तहव्वुर राणा से तीसरे दिन पूछताछ, NIA ने दागे ये सवाल
AajTak
तहव्वुर राणा से एनआईए ने दो दिन तक 3-3 घंटे सवाल किए. अबतक की पूछताछ में ज्यादातर सवालों के जवाब में उसने याद नहीं या फिर कुछ और कहा. ऐसे में एनआईए के सामने चुनौती है कि हिरासत के दिनों में उससे साजिश के सारे राज उगलवा ले. लिहाजा अब कोर्ट में वॉइस सैंपल कराने के लिए अर्जी देने की भी तैयारी है. देखें न्यूज बुलेटिन.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों में आतंकवाद के खिलाफ शांति का संदेश देने की बेचैनी है. वे कश्मीर को आतंकवाद से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि गलतफहमियां दूर हों. इसी कड़ी में, श्रीनगर से आए कार एंथुसियास्ट्स ने लग्जरी गाड़ियों पर 'यूनाइटेड अगेंस्ट टेरर' के बैनर लगाकर पहलगाम तक रैली निकाली.

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद, पश्चिमी नदियों के जल के ज्यादा इस्तेमाल पर विचार कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में, जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि भारत से पाकिस्तान को पानी की एक भी बूंद न जाए.

कश्मीर नीति पर बहस में 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा उठा, जिसमें तत्कालीन फारूक अब्दुल्ला सरकार और केंद्र की वीपी सिंह सरकार की भूमिका पर सवाल किए गए. एक वक्ता ने पूछा, 'कश्मीरी हिंदू को भेड़ बकरिया नहीं है, आप उनको निकलवा देंगे?' जवाब में NC-कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के पुनर्वास प्रयासों का ज़िक्र किया और बीजेपी के 10 साल के शासन पर सवाल उठाए.