
आतंकियों ने बीजेपी नेताओं के खून से रंग दिया है केसर की घाटी, पिछले दो साल में 23 बीजेपी नेताओं की हो चुकी है हत्या
ABP News
बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि पिछले दो साल में जम्मू कश्मीर में अलग-अलग हमलों में कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित पार्टी के 23 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है.
श्रीनगरः पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी हमलों में कम से कम 23 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं. आतंकवादियों ने चुनिंदा रूप से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है. कश्मीर घाटी में चार महीने में आतंकियों ने भाजपा के नौ नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी. भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर के अनुसार, पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग हमलों में कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित पार्टी के 23 कार्यकर्ता मारे गए हैं. इनमें से अकेले कुलगाम जिले में पिछले एक साल के दौरान 9 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है.More Related News