आतंकियों द्वारा मारे गए बिहारवासियों को लेकर भड़के तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार जिम्मेदार, एक करोड़ मुआवजा दें
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा कि करोड़ों बिहारवासियों को हरवर्ष पलायन के लिए विवश होना पड़ता है. नीतीश कुमार को अपने पापों को धोने का प्रयास करना चाहिए. डबल सह ट्रबलधारी सरकार है.
पटनाः जम्मू कश्मीर में मारे गए बिहार के लोगों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसके लिए सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी ने कहा कि रविवार को बिहार के दो श्रमिकों को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया. इसके पहले शनिवार को भी एक श्रमिक की हत्या कर दी गई थी. तेजस्वी ने कहा कि इससे पहले एक और बिहारी मूल के श्रमिक की हत्या की जा चुकी है जिसकी नीतीश कुमार को दो दिनों के एक पत्रकार के सवाल पर जानकारी हुई. इसके दोषी नीतीश कुमार और उनकी सरकार है.
बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर तेजस्वी ने कहा, “अगर आपकी सरकार ने 16 साल से किए जा रहे 'सुशासन' के दावे के अनुरूप सचमुच रोजगार सृजन पर गंभीरता से कुछ भी किया होता तो इनकी भांति करोड़ों बिहारवासियों को हरवर्ष पलायन के लिए विवश होना पड़ता. आप ही की सरकार की नाकामी के कारण ये सभी आतंकवाद की भेंट चढ़े युवक अपने घर से दूर एक आतंकवाद प्रभावित दूसरे राज्य में रोजगार की तलाश में पलायन करने को विवश हुए.”