आतंकियों को धूल चटाने वाले चेतन चीता की कोरोना से जंग जारी, हालत में सुधार
NDTV India
बहादुरी की मिसाल सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता (Crpf Commandant Chetan Kumar Cheetah) की कोरोना से जंग जारी है. उनके मजबूत इरादे के सामने कोविड (Covid-19) भी अब हार मानता नजर आ रहा है. शांति काल में बहादुरी के दूसरे सबसे सम्मान कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित सीआरपीएफ के चेतन चीता अब वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं.
बहादुरी की मिसाल सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता (Crpf Commandant Chetan Kumar Cheetah) की कोरोना से जंग जारी है. उनके मजबूत इरादे के सामने कोविड (Covid-19) भी अब हार मानता नजर आ रहा है. शांति काल में बहादुरी के दूसरे सबसे सम्मान कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित सीआरपीएफ के चेतन चीता अब वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं. उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है, लेकिन अभी भी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है. झज्जर के एम्स (AIIMS Jhajjar) में 9 मई से भर्ती चेतन चीता को हालात बिगड़ने पर 31 मई को वेंटिलेटर पर रखा गया. अब जब उनकी तबीयत कुछ ठीक हुई तो 8 जून को उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. अब उनको हाई फ्लो ऑक्सिजन पर रखा गया है.More Related News