आतंकियों की गिरफ्तारी पर बोले सीएम योगी, 'राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वालों को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम'
ABP News
सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देते हैं उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, "हमें सावधान रहना होगा, क्योंकि इससे अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है. जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देते हैं उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए." योगी ने आम आदमी के सतर्क रहने और गोपनीय सूचना के महत्व को जाहिर करते हुए कहा, "हाल में दिल्ली के बटला हाउस इलाके में दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में मूक बधिर बच्चों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने के उद्देश्य से जिहादी मकसद में इस्तेमाल किया गया. अब सरकार उनके साथ सख्ती से निपट रही है. वहीं, दूसरी घटना में लोगों द्वारा दी गयी गोपनीय सूचना की मदद से कुछ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बम और गोला बारूद बरामद किया गया है."More Related News