'आतंकियों की, आतंकियों के द्वारा और आतंकियों के लिए..' : अफगानिस्तान में तालिबान सरकार पर US सांसदों का तंज
NDTV India
US lawmakers on new Taliban Government: तालिबान की सरकार में शामिल एक सदस्य का नाम वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल है.रिपब्लिकन अध्ययन समिति ने कहा,‘मूर्ख मत बनिए.तालिबान सरकार में कुछ भी अधिक उदारवादी नहीं है. यह आतंकवादियों की, आतंकवादियों के द्वारा और आतंकवादियों के लिए सरकार है.’
Afghanistan Crisis: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सांसदों (American lawmakers) ने अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार (Taliban Government) बनाने की तालिबान की घोषणा पर घोर आपत्ति जताई है. तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अंतरिम सरकार बनाने की मंगलवार को घोषणा की. इस सरकार में शामिल एक सदस्य का नाम वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल है.रिपब्लिकन अध्ययन समिति ने कहा,‘मूर्ख मत बनिए.तालिबान सरकार में कुछ भी अधिक उदारवादी नहीं है. यह आतंकवादियों की, आतंकवादियों के द्वारा और आतंकवादियों के लिए सरकार है.' यह समिति प्रतिनिधि सभा में विपक्षियों का सबसे बड़ा ‘कॉकस' है और जिम बैंक्स इसके प्रमुख हैं. सांसद टिम बुचेट ने कहा,‘तालिबान के नए मंत्रिमंडल में ग्वांनतेनामो बे जेल के कैदी, आतंकवादी और अलकायदा तथा हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले अन्य लोग शामिल हैं.'More Related News