आतंकवाद पीड़ित जम्मू-कश्मीर की टीचर समेत कई लोगों को बिना जांच किया गया बर्खास्त
NDTV India
रजिया सुल्ताना (Razia Sultana)को 20 साल पहले सरकारी शिक्षक की नौकरी अनुकंपा के आधार पर दी गई थी, जब उनके पिता की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. रजिया को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हटा दिया है. अनंतनाग जिले के खीरम मिडिल स्कूल में हेड टीचर रजिया को जब बर्खास्तगी का आदेश पत्र मिला तो वो हैरत में पड़ गईं. उन्हें हटाए जाने की कोई भी वजह इसमें नहीं बताई गई.
जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो बेटों समेत जिन 11 लोगों को सरकारी नौकरियों से निकाला गया है, उनमें से कई को बिना जांच के बर्खास्त कर देने का आरोप लग रहा है. इनमें से एक आतंकवाद से पीड़ित महिला स्कूल टीचर रजिया सुल्ताना भी शामिल है, जो इस फैसले से हैरान है. रजिया को जिस कानून के तहत बर्खास्त किया गया है, उसमें किसी भी सरकारी कर्मी को बिना जांच या सफाई का मौका दिए बिना हटाने का प्रावधान है. रजिया सुल्ताना का कहना है कि वो उनकी बर्खास्तगी की वजह जानना चाहती हैंMore Related News