आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति, देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे- अमित शाह
ABP News
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को करारा जवाब देने और जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उसी पुलवामा सीआरपीएफ कैंप में रात बिताई.
Jammu Kashmir News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के दुश्मनों को साफ संदेश दिया है और कहा है कि आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. आतंक के गढ़ में घुसकर आतंकियों की आंख में आंख डालकर ललकारने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ कैंप में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार कोई समझौता नहीं करने वाली है और इस संबंध में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. बता दें कि जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को करारा जवाब देने और जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उसी पुलवामा सीआरपीएफ कैंप में रात बिताई. जहाँ के 40 सीआरपीएफ जवान 2019 में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीनगर से पुलवामा के लेतपुरा सीआरपीएफ कैम्प का करीब 20 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय किया. जो दहशतगर्दों के लिए सीधा संदेश था.
जवानों के साथ बैठकर शाह ने किया भोजन