!['आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा', भारतीय सीमर ने कहा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/r9ejhgo_cheteshwar-pujara-instagram_625x300_31_March_21.jpg)
'आड़े समय में चेतेश्वर पुजारा ने मेरा मनोबल बनाए रखा', भारतीय सीमर ने कहा
NDTV India
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन से जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) फिर से 2016 से 18 के बीच वह चर्चा में आए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जयदेव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. इंग्लैंड दौरे के लिए उनाडकट को 20 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी
हालिया समय में भारतीय तेज गेदबाजों की सूची खासी लंबी हो गयी है. इनका पूल बहुत ही शानदार बन गया है, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात यह है कि इस सूची में जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) का नाम शामिल नहीं है. जयदेव ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2010 में किया था, लेकिन यह लेफ्टी गेंदबाज फिर कभी इस फॉर्मेट में देश के लिए नहीं खेला. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन से जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) फिर से 2016 से 18 के बीच वह चर्चा में आए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जयदेव को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. इंग्लैंड दौरे के लिए उनाडकट को 20 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी. यह बहुत ही चौंकाने वाला रहा क्योंकि साल 2019-20 रणजी ट्रॉफी सेशन में सौहराष्ट्र के लिए खेलते हुए 67 विकेट लिए थे.More Related News