
आज है World Breastfeeding Week का आखिरी दिन, जान लें यह जरूरी जानकारी
Zee News
Breastfeeding Benefits for Mothers: स्तनपान कराने से मां को भी फायदे मिलते हैं, इन फायदों के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.
हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक 120 से ज्यादा देश मिलकर वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breastfeeding Week) मनाते हैं. यह हफ्ता शिशुओं को मां के दूध की अहमियत और जरूरत के बारे में जागरुक करने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, स्तनपान सिर्फ शिशु के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि इससे मां को भी उतने ही फायदे प्राप्त होते हैं. आइए स्तनपान करवाने से मां को मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं. स्तनपान कराने से महिलाओं को मिलने वाले फायदे (Breastfeeding Benefits for Women's Health)Cleveland Clinic के मुताबिक, मां का दूध पिलाना सिर्फ शिशु के लिए ही नहीं, बल्कि खुद मां के लिए भी फायदेमंद है. आइए महिलाओं को स्तनपान कराने के फायदे जानते हैं.More Related News