![आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/a346eb8c9d45aaf19cc5256a2ff4159f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर
ABP News
Saint Ravidas Jayanti 2022: आज संत रविदास जयंती है. विधानसभा चुनाव में दलित वोटबैंक को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है. जानिए कहां आज किस नेता की जनसभा है.
Saint Ravidas Jayanti 2022: आज संत रविदास जयंती है. विधानसभा चुनाव में दलित वोटबैंक (Dalit Votebank) को साधने के लिहाज से आज का दिन नेताओं के लिए बेहद खास है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर के दर्शन कर पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में रैली करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन कर रोड शो करेंगे तो दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) वाराणसी (Varanasi) से पंजाब को साधेगी.
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम
More Related News