
आज है विश्व रक्तदाता दिवस, जानिए क्या है कोविड 19 महामारी के दौरान रक्तदान का महत्व
ABP News
विश्व रक्तदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरुक करना है, जिससे रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके.
विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है. इसको मनाने के पीछे विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्त का दान करने के प्रति जागरुक करना है. इस दिन वैश्विक स्वास्थ्य समुदाय आम जनता को उनके कर्तव्य को याद दिलाने के लिए एक जुट होता है. कोरोना वायरस महामारी के बीच रक्तदान का महत्व एक बार फिर से काफी बढ़ गया है. महामारी के दौरान कई चुनौतियों के बावजूद कई देशों समेत विशेष रूप से भारत में रक्तदाताओं ने उन रोगियों को रक्त और प्लाज्मा दान करना जारी रखा, जिन्हें इसकी जरूरत थी. हालांकि, पिछले महीने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने द लैंसेट के रिकवरी क्लिनिकल परीक्षण के परिणाम सामने आने के बाद से प्लाजमा थेरेपी को हटा दिया है. दरअसल मेडिकल जर्नल ने बताया किया कि ज्यादा मात्रा में एंटीबॉडी के साथ प्लाज्मा थेरेपी मिलने पर कोविड मरीज की जान को खतरा हो रहा था. वहीं डब्लूएचओ ने लोगों से कहा कि रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि ये नेक काम है'.More Related News