
आज है भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का जन्मदिन, जानिए उनके करियर की ये कहानी
ABP News
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का आज 36 वां बर्थडे है. उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ. वहीं उनका क्रिकेट करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उन्हें कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा था.
भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का आज यानी 1 जून को जन्मदिन है. ये भारत के स्टाइलिश राइट हैंड बल्लेबाज हैं. जिनका करियर हमेशा से कई उतार चढ़ाव से गुजरा है. आज दिनेश 36 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु के तूतूकुड़ी में हुआ था. वहीं भारतीय क्रिकेट में एंट्री लेने से पहले कार्तिक ने साल 2002 में बड़ौदा के लिए पहला मैच खेला था. जहां उनके बल्ले और प्रभावशाली विकेटकीपिंग तकनीक की वजह से उन्हें साल 2004 में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला था. हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट मैच में सामान्य शुरुआत के बाद कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन कार्तिक को भारतीय टीम में और मौके मिलते रहे, पर वो टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे. जानकारी के मुताबिक कार्तिक ने 94 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन एक भी शतक नहीं बनाया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी परफॉर्मेंस ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही. फिर भी कार्तिक ने हार नहीं मानी और समय के साथ कार्तिक ने 20 ओवर के विशेषज्ञ कीपर-बल्लेबाज के रूप में ख्याति प्राप्त की.More Related News