आज से Axis Bank, BoB, IDBI Bank समेत 6 बैंकों के लिए बदले नियम, जान लें तो फायदे में रहेंगे
Zee News
Changes in Banking Services From July 1: एक्सिस बैंक के खाताधारकों के लिए आज से SMS अलर्ट के लिए ज्यादा फीस देनी होगी. Syndicate Bank के ग्राहकों के लिए आज से पुराना IFSC कोड काम करना बंद कर देगा. आज से ऐसे कई बदलाव लागू हो रहे हैं.
Changes in Banking Services From July 1: अगर आपका खाता इन 6 बैंकों में है तो आपके लिए खबर बेहद जरूरी है. क्योंकि 1 जुलाई यानी आज से इन बैंकों ने अपनी कुछ सेवाओं के चार्जेस में बदलाव किया है तो कुछ ने अपनी सेवाओं को अपग्रेड किया है. बेहतर होगा आप इन बदलावों को पहले ही समझ लें ताकि बैंकिंग को लेकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. वो 6 बैंक कौन से हैं और इनमें क्या बदलाव हुए हैं, चलिए समझते हैं. एक्सिस बैंक के खाताधारकों के लिए आज से SMS अलर्ट के लिए ज्यादा फीस देनी होगी. ग्राहकों को आज से वैल्यू एडेड सर्विसेज अलर्ट के लिए हर SMS के लिए 25 पैसे देने होंगे. 30 जून तक चुनिंदा वैल्यू एडेड सर्विसेज अलर्ट के लिए सब्सक्रिप्शन बेसिस पर वैल्यू एडेड SMS फीस 5 रुपये प्रतिमाह है. SMS अलर्ट फीस अधिकतम 25 रुपये प्रतिमाह रहेगी. हालांकि बैंक की ओर से भेजे जाने वाले प्रमोशनल मैसेज और OTP अलर्ट इसमें शामिल नहीं हैं.More Related News