![आज से 50% क्षमता के साथ चलने लगी दिल्ली मेट्रो, क्या हैं नियम?](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2F77875620-6e8e-41a5-9be4-cbc5e313d645%2Fdisplayimage.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
आज से 50% क्षमता के साथ चलने लगी दिल्ली मेट्रो, क्या हैं नियम?
The Quint
Delhi Metro: DMRC के एक अधिकारी ने रविवार को बताया- कल से दिल्ली मेट्रो में आने-जाने के लिए स्मार्ट कार्ड और टोकन दोनों की अनुमति होगी. Smart card, token to be allowed for commuting in Delhi Metro from Monday onwards
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार, 7 जून से आम जनता के लिए फिर से बहाल हो चुकी हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, अभी ये सेवाएं 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही बहाल होंगी.इसके साथ ही DMRC ने बताया है, ''सोमवार को, उपलब्ध ट्रेनों में से केवल आधी को सेवा में लगाया जाएगा, अलग-अलग लाइनों पर जिनकी आवृत्ति करीब 5 से 15 मिनट की होगी.'' बाद में, ट्रेनों की संख्या को क्रमिक तरीके से बढ़ाया जाएगा.न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, DMRC के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘’कल से दिल्ली मेट्रो में आने-जाने के लिए स्मार्ट कार्ड और टोकन दोनों की अनुमति होगी. हालांकि, संपर्क रहित कम्युनिकेशन को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट कार्डों को प्राथमिकता दी जाएगी.’’अधिकारी ने यह भी साफ किया कि स्मार्ट कार्ड पर मौजूदा 20 फीसदी छूट में कोई बदलाव नहीं होगा, जो लंबे समय से है.बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच 10 मई को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. अब दूसरी पाबंदियों में ढील के साथ-साथ ये सेवाएं भी बहाल हो रही हैं.DMRC ने शनिवार को अपनी एक प्रेस रिलीज में बताया था कि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए अगले आदेश तक मेट्रो रेल के अंदर यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ट्रेनों में 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के इस्तेमाल की ही अनुमति होगी.DMRC ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी रोज की आवाजाही के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें. उसने यात्रियों को मेट्रो परिसर के अंदर पूरी यात्रा के दौरान COVID उपयुक्त व्यवहार के अनुपालन को सुनिश्चित करने में मेट्रो अथॉरिटीज के साथ सहयोग करने की सलाह भी दी है.इसके साथ ही DMRC ने कहा है, ‘‘स्टेशनों के बाहर, एंट्री के लिए अपनी बारी का इंतजार करते समय भी COVID उपयुक्त व्यवहार करने की सलाह दी जाती है.’’(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 06 Jun 2021, 8:48 PM IST...More Related News