![आज से संसद का कामकाज अपने सामान्य समय पर होगा, बैठक के समय में हुआ बदलाव](https://c.ndtvimg.com/2021-01/evdkmp5o_parliament-bloomberg_625x300_20_January_21.jpg)
आज से संसद का कामकाज अपने सामान्य समय पर होगा, बैठक के समय में हुआ बदलाव
NDTV India
संसद का कामकाज आज से अपने सामान्य समय पर होगा जैसे कोरोना आने से पहले होता था. बता दें कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले सत्र और वर्तमान सत्र के पहले चरण में संसद के दोनों सदनों की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया था. यह पाबंदी आज से खत्म हो जाएगी और दोनों सदनों की कार्यवाही सामान्य तरीके से चलेगी.
संसद का कामकाज (Parliament function) आज से अपने सामान्य समय पर होगा जैसे कोरोना (Corona Pandemic) आने से पहले होता था. बता दें कि Covid-19 महामारी के मद्देनजर पिछले सत्र और वर्तमान सत्र के पहले चरण में संसद के दोनों सदनों की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया था. यह पाबंदी आज से खत्म हो जाएगी और दोनों सदनों की कार्यवाही सामान्य तरीके से चलेगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की कार्यवाही मंगलवार से अपने सामान्य समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगी. बिरला ने लोकसभा में कहा कि मंगलवार से सदन की बैठक शाम चार बजे की बजाय सुबह 11 बजे से होगी.More Related News