
आज से दिल्ली में शुरू होगा भारत और यूएई के बीच सीपा समझौते का दो दिवसीय पहला दौर, दिसम्बर 2021 में ख़त्म होगा आख़री दौर
ABP News
यूएई के साथ सीपा समझौता होने से भारत के एमएसएमई सेक्टर को इन सेक्टरों को फ़ायदा होगा. इसके अलावा शिल्पकारों को, हैंडलूम और हैंडिक्राफ़्ट को भी फायदा मिलेगा.
नई दिल्लीः वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों के साथ कॉम्प्रेहेन्सिव एकनॉमिक पॉर्ट्नर्शिप एग्रिमेंट (सीपा) करने के प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में सबसे अधिक उत्साह दिखाया है यूएई ने. बुधवार को यूएई के विदेश व्यापार राज्यमंत्री डा. थानी बिन जयोदी के साथ वाणिज्य और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि गुरुवार से दिल्ली में यूएई के साथ सीपा समझौते के लिए पहले दौर की दो दिवसीय बात-चीत शुरू होगी. ये समझौते पर आगे भी वार्ता चलती रहेगी लेकिन इस नेगोशिएशन की अंतिम समय सीमा तय कर दी गई है.
फ़रवरी 2022 में साइन होगा भारत-यूएई सीपा समझौता