![आज रात से अनिवार्य होंगे फास्टैग, टोल प्लाज़ा पर कैश भुगतान होगा दोगुना](https://c.ndtvimg.com/2020-12/3cmc145_fastag_650x400_31_December_20.jpg)
आज रात से अनिवार्य होंगे फास्टैग, टोल प्लाज़ा पर कैश भुगतान होगा दोगुना
NDTV India
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि फास्टैग की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, और वाहन मालिकों को तुरंत इस ई-भुगतान सुविधा को अपनाना चाहिए.
केंद्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फैसला किया है कि देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाज़ा की सभी लेन को 15 फरवरी/16 फरवरी 2021 की आधी रात से "शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन" के रूप में घोषित कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार, कोई भी वाहन जिसमें फास्टैग नहीं लगा हुआ होगा या, जिस वाहन में वैध या काम कारने वाला फास्टैग नहीं होगा, उसे शुल्क प्लाज़ा में प्रवेश करने पर दोगुने शुल्क के बराबर की राशि का भुगतान करना होगा. As per NH Fee Rules 2008, any vehicle without FASTag or without valid, functional “FASTag” entering the “FASTag lane” shall pay a fee equivalent to two times of the fee applicable to that category from 15/16 February midnight.More Related News