
आज या कल में आ सकता है PF खाते में 8.5% ब्याज! पहले करना होगा ये काम, तभी मिलेगा पैसा
Zee News
EPFO: अपने PF अकाउंट को आज ही आधार से लिंक कर लें, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो 1 सितंबर से आपको कई सुविधाओं से हाथ धोना पड़ सकता है. 8.5 परसेंट ब्याज इसी महीने आने वाला है, इसे हासिल करने के लिए भी आधार से लिंक करना जरूरी है.
नई दिल्ली: EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के खाते में आज या कल में 8.5 परसेंट का ब्याज आने वाला है. अगर आप भी EPFO के मेंबर हैं और आपको भी इस ब्याज का इंतजार है तो आपको सबसे पहले एक काम करना होगा. आपको अपने UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) को आधार से लिंक करना होगा, और ये काम आपको आज या कल में ही निपटाना होगा, वरना 1 सितंबर के बाद से आपका पैसा अटक सकता है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 परसेंट ब्याज की मंजूरी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत में PF का 8.5 परसेंट ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी आज या कल में ये पैसा EPF सब्सक्राइबर्स के खाते में आ सकता है. ब्याज का ये पैसा आपके पीएफ खाते में आए इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर PF खाता आधार से लिंक होना चाहिए. EPFO ने 15 जून को आधार और UAN को लिंक करने की डेडलाइन तीन महीने के लिए बढ़ा दी थी. अब इसकी नई डेडलाइन 1 सितंबर 2021 है.More Related News