आज मानसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद- मौसम विभाग ने की सोमवार सुबह से झमाझम बारिश की भविष्यवाणी
ABP News
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह से तेज बारिश का अनुमान जताया है. इस मौसम में कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में मॉनसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग की ओर से की गयी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून की देरी से गर्मी और उमस से बेहाल हैं. इस बीच आज मानसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने सोमवार सुबह से तेज बारिश का अनुमान जताया है. इस मौसम में कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली में मॉनसून के आगमन को लेकर मौसम विभाग की ओर से की गयी भविष्यवाणी गलत साबित हुई है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून को दिल्ली सहित उत्तर भारत में 10 जुलाई तक दस्तक देना था, लेकिन रविवार शाम तक ऐसा नहीं हुआ. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिल्ली के ऊपर मॉनसून के सक्रिय होने की अनुकूल परिस्थितियां हैं, क्योंकि पूर्वी हवाओं की वजह से हवा में आर्द्रता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से भी मॉनसून को गति मिलेगी.More Related News