
आज भी दुशांबे के रास्ते लौट रहे हैं काबुल में फंसे भारतीय, अपने साथ ला रहे हैं गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां
ABP News
तालिबान के साये में वहां फंसी महिलाएं पल-पल खौफ के साये में जीने पर मजबूर है और जो तालिबानी राज से बचकर वापस आ गई है वो अब तक उस काली रात के खौफ को भूला नहीं पाई है.
नई दिल्ली: काबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. आज दुशांबे से एयर इंडिया विमान के जरिए कुछ और भारतीयों को दिल्ली लाया जाएगा. कल इन भारतीयों को काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था. दुशांबे से भारतीयों के साथ अफगान सिख और हिंदू परिवार भी भारत आ रहे हैं. तालिबान के अत्याचार से बचकर भारत आ रहे सिख समुदाय के लोग काबुल गुरुद्वारे से अपने साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां लेकर आज दिल्ली आने वाले है. गुरु ग्रंथ साहिब की ये तीनों प्रतियां दिल्ली के न्यू महावीर नगर गुरुद्वारे में रखी जाएंगी.More Related News