आज नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, कल सोनिया और राहुल गांधी से मिली थीं
ABP News
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी पहली बार दिल्ली पहुंची हैं. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, हम (TMC) अकेले कुछ नहीं है. हम वीआईपी नहीं हैं, हम लोग साधारण इंसान हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के 5 दिवसीय दिल्ली दौरे का आज चौथा दिन है. पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद आज ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा ममता अपने दिल्ली दौरे के चौथे दिन शरद पवार, संजय राउत, जावेद अख्तर और शबाना आजमी से भी मिल सकती हैं. एक दिन पहले ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी. दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान पेगासस जासूसी मामले पर भी चर्चा की गई. ममता बनर्जी ने कहा कि सोनिया गांधी विपक्ष की एकजुटता चाहती हैं. ममता ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारे लिए जनता ही चेहरा है. लोकतंत्र बचाने के लिए चेहरा भी आ जाएगा. 2024 में विपक्ष के चेहरे के विषय पर ममता बनर्जी ने यह बात कही. जब उनसे पूछा गया कि क्या पश्चिम बंगाल के बाहर देशभर में भी 'खेला होगा' तो उन्होंने कहा कि हां देश में भी 'खेला होगा'.More Related News