आज तीन दिन के कुवैत दौरे पर जाएंगे एस जयशंकर, पीएम मोदी का पत्र भी ले जाएंगे साथ
ABP News
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, कुवैत के विदेश मंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री, शेख अहमद नासिर अल-मोहम्मद अल-सबा के निमंत्रण पर 9-11 जून को कुवैत का दौरा करेंगे.साल 2021-22 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है. कुवैत में करीब दस लाख भारतीय रहते हैं.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के तरीके तलाशने के लिए आज तीन दिवसीय यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुवैती अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा के लिए लिखा पत्र भी ले जाएंगे. विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की यह पहली कुवैत यात्रा होगी. भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे जयशंकरMore Related News