
आज तक भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है श्रीलंकाई टीम, ऐसा है ओवरऑल हेड डू हेड रिकॉर्ड
ABP News
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से शुरू हो रही है. पहला मैच मोहाली और दूसरा मैच बेंगलुरु में आयोजित होगा.
टी-20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैचों की तैयारी में जुट गई है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SL Test series) का पहला मुकाबला 4 मार्च से मोहाली (Mohali) में शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने उतरेगी.
घरेलू मैदान पर भारत का दमदार रिकॉर्डभारतीय मैदानों पर टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक 20 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे हैं. यानी श्रीलंका को आज तक भारत में भारतीय टीम के खिलाफ एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है.
More Related News