![आज जरूर करें संतोषी मां के इन मंत्रों का जाप और चालीसा पाठ, दूर होंगी सभी परेशानी, जानें मंत्र जाप के फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/cb553d332fe9623b8d806236b565b39b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आज जरूर करें संतोषी मां के इन मंत्रों का जाप और चालीसा पाठ, दूर होंगी सभी परेशानी, जानें मंत्र जाप के फायदे
ABP News
शुक्रवार का दिन मां संतोषी माता को समर्पित है. हिंदू ग्रंथों में संतोषी माता को भगवान गणेश की पुत्री कहा गया है. हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन संतोषी माता की पूजा और व्रत करने का विधान है.
शुक्रवार का दिन मां संतोषी माता को समर्पित है. हिंदू ग्रंथों में संतोषी माता को भगवान गणेश की पुत्री कहा गया है. हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन संतोषी माता की पूजा और व्रत करने का विधान है. कहते हैं कि मां संतोषी का व्रत करने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और मनचाही इच्छा का वरदान मिलता है. इस दिन व्रत करने शुभ फल की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूजा के बाद मां के मंत्रों का जाप और चालीसा का पाठ अवश्य करें. इससे मां जल्दी प्रसन्न होती है और घर को धन-धान्य से भर देती है.
संतोषी मां महामंत्र:
More Related News