![आज का विचार: लोगों के बीच सम्मान पाना चाहते हैं तो इन बातों को कभी न भूलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/486e6828f3c73c3d1706c6e95691a2ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
आज का विचार: लोगों के बीच सम्मान पाना चाहते हैं तो इन बातों को कभी न भूलें
ABP News
Quotes on Life, Daily Quotes: मान सम्मान (Respect) प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जो इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं उनके जीवन में मान सम्मान की हमेशा कमी बनी रहती है.
Aaj Ka Suvichar : मान सम्मान का व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. मान सम्मान प्राप्त होने पर व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. उसकी प्रतिभा और कुशलता की सराहना होती है. इसीलिए हर व्यक्ति जीवन में मान सम्मान प्राप्त करना चाहता है. लेकिन मान सम्मान प्राप्त करना इतना आसान नहीं है. मान सम्मान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को संघर्ष, परिश्रम के साथ साथ अच्छी आदतों को अपनाना पड़ता है. मान सम्मान प्राप्त करने के लिए त्याग और प्रेम की भावना भी अति आवश्यक है. जब तक जीवन में इन तत्वों का अभाव रहता है, मान सम्मान व्यक्ति से दूर ही रहता है.More Related News