
आज का विचार: रिश्तों की पहचान सुख में नहीं, दुख में होती है, मनुष्य को हर स्थिति के लिए रहना चाहिए तैयार
ABP News
Daily Quotes: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि संकट के समय ही रिश्तों की पहचान होती है. इसलिए समझदार व्यक्ति वही है जो हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहता है.
Aaj Ka Suvichar: सुख के सब साथी होते हैं, लेकिन जब दुख की घड़ी आती है तो आपके पास वही लोग मौजूद रहते हैं जो वाकई में आपसे से प्रेम और स्नेह रखते हैं. आचार्य चाणक्य के बारे में तो सभी जानते हैं, उनके द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति की लोकप्रियता आज भी कायम है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि उनके द्वारा बताई गईं बाते आज भी प्रासंगिक हैं. चाणक्य कहना था कि पत्नी, नौकर और मित्र की पहचान संकट के समय ही होती है. संकट के समय जो आपके साथ परछाईं की तरह साथ खड़ा रहें, चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको प्रोत्साहित करें और संकट को दूर करने में आपका सहयोग करे, वही रिश्ता सच्चा और पक्का होता है.More Related News