![आज का दिन: नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे तो क्या उन्हें जेल जाना होगा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/nawaz_sharri-sixteen_nine.jpg)
आज का दिन: नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटे तो क्या उन्हें जेल जाना होगा?
AajTak
भाई सत्ता में आया तो क्या अब पाकिस्तान लौटेंगे नवाज़? आगे और कितनी महंगी होंगी चीज़ें? मंदिरों में दान धार्मिक प्रवृत्ति या चैरिटी? और त्रिकूट हादसे में कई ज़िंदगियां बचाने वाले पन्नालाल से बातचीत, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. शहबाज़ शरीफ पीएम बन चुके हैं और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है पाकिस्तान की सियासत में कुछ जोड़ने और घटाने की कवायद. शहबाज़ शरीफ ने अपने भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की वतन वापसी के लिए तत्काल राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया है.
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आजका दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों कीसुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज केएपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
शहबाज़ क्या नवाज़ को जेल जाने से बचा पाएंगे? पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. शहबाज़ शरीफ पीएम बन चुके हैं और इसके साथ ही शुरू हो चुकी है पाकिस्तान की सियासत में कुछ जोड़ने और घटाने की कवायद. शहबाज़ शरीफ ने अपने भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की वतन वापसी के लिए तत्काल राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद से ही नवाज़ शरीफ के पाकिस्तान वापसी को लेकर ख़बरें चल रही हैं. फिलहाल नवाज़ शरीफ ब्रिटेन में हैं. साल 2019 में अपने इलाज के लिए वो कोर्ट के आदेश के बाद विदेश गए थे. उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल की सज़ा सुनाई गई थी. लाहौर की कोट लखपत जेल में वो सज़ा काट रहे थे, मगर उनके इलाज को देखते हुए उन्हें ज़मानत दी गई थी और अब जब उनके भाई देश के पीएम हैं तो ये दावा किया जा रहा है कि वो नवाज़ की वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ये संभव है? कोर्ट में उनके खिलाफ़ केस चल रहे हैं और अगर वो वापस लौटते हैं तो जेल जाएंगे?
कल इमरान की पार्टी PTI के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं पर हुए सरकार के एक्शन की. दरअसल, सेना प्रमुख और सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाने के आरोप में इमरान की पार्टी PTI के 8 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद इसके विरोध में इमरान की पार्टी उतर आई और फिर एक ख़बर ने ज़ोर पकड़ लिया है कि आने वाले दिनों में इमरान ख़ान पर भी शहबाज़ सरकार किसी तरह की कारवाई कर सकती है क्या? क्योंकि नवाज़ शरीफ को सलाखों के पीछे भेजने में इमरान खान का अहम रोल बताया जाता रहा है, तो यहां अब पासा उल्टा पड़ सकता है? कौन सी चीज़ें हो जाएंगी महंगी? महंगाई इन दिनों समस्या बड़ी है ये कहने की भी ज़रूरत नहीं. पहले कोरोना और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदलते हालातों ने मामला और दूभर किया. कई देशों में तो ये महंगाई इस हद तक बढ़ चुकी है कि वो अब वहाँ की सरकारों के वश में भी नहीं. कल जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक मार्च में खुदरा महंगाई दर फरवरी के मुकाबले 14.49 पर्सेंट बढ़कर 6.95 पर्सेंट पर पहुंच गई. फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.07पर्सेंट थी. वहीं, पिछले साल मार्च में खुदरा महंगाई की दर 4.3पर्सेंट पर थी. आरबीआई ने मार्च के लिए महंगाई दर का टारगेट 6 पर्सेंट रखा था, जो लगभग सात पर जा पहुंची. अब ये समझने को कि जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी महंगाई का असर सबसे ज्यादा किन सेक्टर्स पर हुआ है और इसके आगे कैसे रहने की उम्मीद है?
सोमनाथ मंदिर में दान पर किस क़ानून के तहत दी गई टैक्स छूट? इसी साल के अंत में गुजरात मे विधानसभा चुनाव होने हैं. और अब इसको लेकर राजनीतिक दलों ने हलचल भी तेज कर दी है. और इस बार तो सीन में आम आदमी पार्टी भी होगी. इन्हीं चुनावों से ठीक पहले केंद्र सरकार का एक फैसला आया जिसे आने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार ने अपने एक फैसले में सोमनाथ मंदिर को मिलने वाले दान को टैक्स फ्री कर दिया है. सरकार की तरफ से जारी नोटफिकेशन में कहा गया है जो भी इस फायनेंशियल ईयर से ट्रस्ट में डोनेट करते हैं उन्हें इनकम टैक्स में पचास फ़ीसदी तक की छूट दी जाएगी. वैसे आपको बता दें कि सोमनाथ मंदिर की देख रेख के लिए बनाए गए सोमनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इनसे पहले केवल एक ही पीएम रहे हैं जो सोमनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं. वो मोरारजी देसाई थे. तो अब यहां समझने वाली बात ये है कि इस फैसले के तहत जो टैक्स में छूट मिलनी है वो कानून के किस प्रावधान के तहत है? और ये फैसला प्रभावी कैसे होगा?
इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.