आज का दिन: क्यों कोर्ट ने वाराणसी में दी खुदाई की मंजूरी, कोरोना से किस राज्य में ज्यादा मौतें?
AajTak
'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कि क्यों कोर्ट ने वाराणसी में खुदाई की मंज़ूरी दी, कोरोना से किस राज्य में ज़्यादा मौत हुईं, बंगाल में चौथे चरण की हॉट सीट कौन सी हैं.
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. अब ज्ञानवापी मस्जिद की खुदाई को मंज़ूरीMore Related News