आज का दिन: आज पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर साथ होंगे बाइडेन-मोदी
AajTak
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशिहिडे सुगा आज क्वाड मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक ही बैठक में शामिल होंगे.
आज का दिन 2021 की इंटरनेशनल डिप्लोमेसी के लिहाज़ से बहुत अहम होने वाला है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशिहिडे सुगा आज क्वाड मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक ही बैठक में शामिल होंगे. खास बात ये भी है कि चारों देशों की ये पहली क्वाड मीटिंग है. चारों लीडर वर्चुअली शामिल होनेवाले हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में चारों नेता इकॉनामी, डिफ़ेंस जैसे कई इंपोर्टेंट इश्यूज़ डिस्कस करेंगे. वहीं चीन का रिएक्शन आ गया है. उसने कहा है कि उम्मीद है चर्चा क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए होगी, न कि इसके 'विरोध' में. वैसे Quad तो एक पुराना कांसेप्ट है लेकिन बात ये गौर करने वाली है कि बैठक तब हो रही है जब भारत चीन विवाद चल रहा है.. और भारत ही नहीं बल्कि चारों देशों को चीन का एग्रेशन परेशान कर रहा है. इस बैठक से क्या expectations हैं, किन किन मुद्दों पर बात हो सकती है. चीन भारत से इशारों में क्या कह रहा है, ये जाना हमने इंडिया टुडे में फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन से. कुछ महीने पहले कोरोना के मामले कम हो रहे थे. अब महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा में बढ़ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र में कल 13 हज़ार से ज्यादा केस आए. ब्रिटेन और जर्मनी से भी बुरा हाल है महाराष्ट्र का और अकेले नागपुर में 18 सौ केस थे. इसके बाद नागपुर में हफ़्ते भर का लॉक डाउन लगा दिया गया. इसी बीच कल नीति आयोग के मेंबर वीके पॉल ने भी अपनी चिंता ज़ाहिर की. हमारी सहयोगी मिलन शर्मा से समझिए कि वैक्सीन की नई कीमत क्या है और जिन सूबों में केस बढ़े हैं वहां क्या नई रणनीति बनाई जा रही है.कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO
साहित्य आजतक 2024 के विशेष कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विशेष आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्हें 8 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया. लेखक गुलज़ार को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इस महत्त्वपूर्ण अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए देखें महामहीम का भाषण.
महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का नाम तेजी से उभर रहा है. 65 साल की उम्र में वे तीन बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार को चुनावी मुकाबले में हराकर अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया है. इस विजय को महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
15 नवंबर को दोपहर के समय एक बुजुर्ग अपने कमरे में बैठे थे, जब एक अनजान कॉल आया. कॉलर ने खुद को पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है. ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं जहां लोग पुलिस बनकर ठगी कर रहे हैं. बुजुर्गों को इन्टरनेट और फोन के माध्यम से होने वाले इन धोखाधड़ी से सावधान रहने की आवश्यकता है ताकि वह इस तरह के अज्ञात कॉल्स और फ्रॉड से बच सकें.
यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है. शनिवार की सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे जिसमें एसपी समेत कई लोगों को चोट आई है. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की और कई गाड़ियों को फूंक दिया.