आज कल कहां हैं Shaka Laka Boom Boom का ये किरदार? संजू के रोल में बच्चों ने खूब किया था पसंद
ABP News
किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) ने शाका लाका बूम बूम (Shala Laka Boom Boom) में जिस तरह का रोल निभाया था उससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. संजू के रोल में किंशुक को खूब पसंद किया गया था.
Where is sanju aka kinshuk vaidya of Shaka Laka Boom Boom today: 19 साल पहले आए किड्स शो शाका लाका बूम बूम (Shaka Laka Boom Boom) को खूब पसंद किया गया था. ये शो एक जादुई पेंसिल पर बेस्ड था जो उस वक्त बच्चों का फेवरेट बन गया था. खास बात ये है कि इस शो में नजर आए कई बाल कलाकार आज इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर बन चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं शो में संजू बने किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya). जिन्होंने शाका लाका बूम बूम में लीड रोल प्ले किया था. चलिए बताते हैं कि किंशुक वैद्य आज कल कहां हैं और कितने बड़े हो चुके हैं.
एक्टिंग में ही आज़मा रहे हैं किस्मतकिंशुक वैद्य ने शाका लाका बूम बूम में जिस तरह का रोल निभाया था उससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. संजू के रोल में किंशुक को खूब पसंद किया गया था. शो की कहानी में संजू को एक जादुई पेंसिल मिलती है जिसके बाद वो इस पेंसिल का इस्तेमाल किसी की मदद के लिए करते हैं. इससे पहले किंशुक ने अजय देवगन की फिल्म राजू चाचा में भी काम किया था. लेकिन आज ये छोटा सा कलाकार काफी बड़ा हो चुका है. किंशुक 28 साल के हैं जो अभी भी एक्टिंग की फील्ड में ही हैं. उन्होंने राधा कृष्ण, एक रिश्ता साझेदारी का में काफी पसंद किया गया था.