![आज आएंगे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के नतीजे, रविवार को 37 प्रतिशत हुई थी वोटिंग](https://c.ndtvimg.com/2019-05/aq7kpjgc_evm-generic_625x300_21_May_19.jpg)
आज आएंगे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के नतीजे, रविवार को 37 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
NDTV India
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में सबसे अहम उम्मीदवार सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा हैं, जो दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हैं. सिरसा इस समय पंजाबी बाग वार्ड से निर्वाचित सदस्य हैं, और यहीं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
दिल्ली में सिखों की सबसे बड़ी संस्था दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनावों के नतीजे बुधवार को आएंगे. समिति के लिए हर 4 साल में होने वाले चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले गए थे. इन चुनावों में कुल 46 वार्डों के लिए 3,42,065 वोटर थे जिसमें 37.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है जबकि पिछले चुनावों में 45.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.More Related News