![आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी, इश्क के जुनून में परिवार के 7 सदस्यों की ली थी जान](https://i.ndtvimg.com/i/2016-04/suicide-generic_650x400_51461218212.jpg)
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी, इश्क के जुनून में परिवार के 7 सदस्यों की ली थी जान
NDTV India
शबनम को अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर के सात सदस्यों की बर्बरतापूर्वक हत्या करने का आरोप है. प्रेम संबंधों का विरोध करने पर बौखलाई इस युवती ने अपने परिवार को लोगों को पहले धोखे के साथ बेहोश करने की दवा खिलाई और बाद में नृशंसतापूर्वक कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की शबनम का अपराध ऐसा है कि अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट में इस सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद शबनम के बेटे ने राष्ट्रपति के समक्ष दया की अपील की थी जिसे भी नामंजूर किया जा चुका है. शबनम को घर के सात सदस्यों की बर्बरतापूर्वक हत्या करने का दोषी ठहराया गया है. प्रेम संबंधों का विरोध करने पर बौखलाई इस युवती ने अपने परिवार को लोगों को पहले धोखे के साथ बेहोश करने की दवा खिलाई और बाद में नृशंसतापूर्वक कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.More Related News