
'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के पोस्टर में नेहरू की तस्वीर नहीं, कांग्रेस ने उठाए सवाल
BBC
पोस्टर पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, बीआर आंबेडकर, सरदार वल्लभाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय और वीर सावरकर की तस्वीरें हैं.
भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) द्वारा जारी 'आजादी का अमृत महोत्सव' के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया. पोस्टर पर नेहरू की तस्वीर न होने को लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आईसीएचआर की वेबसाइट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इसमें एक पोस्टर पर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, बीआर आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मदन मोहन मालवीय और वीर सावरकर की तस्वीरें हैं. लेकिन इस पोस्टर में नेहरू की तस्वीर नहीं है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर लिखा, "ये सिर्फ़ निंदनीय नहीं, बल्कि इतिहास के ख़िलाफ़ भी है कि आज़ादी का जश्न भारतीय आज़ादी की महत्वपूर्ण आवाज़ रहे जवाहरलाल नेहरू को हटाकर मनाया जाए. एक बार फिर, आईसीएचआर ने खुद का नाम ख़राब किया है. ये एक आदत बनती जा रही है!"More Related News