आज़मगढ़ में फ़लस्तीनी झंडा लहराने की अपील करने पर युवक की गिरफ़्तारी
BBC
पुलिस ने युवक को दो समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार किया, बाद में ज़मानत पर रिहा किया
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में फ़लस्तीनियों के समर्थन में गाड़ियों और घरों पर फ़लस्तीनी झंडा लगाने की अपील करने वाले एक युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ़्तार किया. यासिर अख़्तर नाम के इस युवक पर आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. उन पर दो वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि ये रिपोर्ट लिखे जाने तक उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. इस पूरे प्रकरण के बाद यासिर ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया, उनके परिजनों का कहना है कि गिरफ़्तारी के बाद से यासिर दहशत में हैं और बात नहीं करना चाहते. आज़मगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बीबीसी से इस प्रकरण की पुष्टि तो की लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.More Related News