आजमगढ़: लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का दावा- 400 सीटों के साथ सत्ता में आएगी समाजवादी पार्टी
ABP News
समाजवादी पार्टी के युवा संगठन लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने आजमगढ़ पहुंचकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी 400 सीटों के साथ सत्ता में आएगी.
आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के युवा संगठन लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में 400 सीटों के साथ सत्ता में आएगी. समाजवादी पार्टी ने हमेशा से जनहित के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करने का काम किया है.
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम “आओ चलो बूथ के पास चौपाल करें” को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में निकले लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी तय कार्यक्रम के अनुसार आजमगढ़ पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति तय की. वहीं अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने के लिए संकल्प दिलाया. प्रदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरीके से फेल हुई है.