
आजमगढ़ में फिलिस्तानी झंडा लगाने की फेसबुक अपील पर गिरफ्तारी
The Quint
Azamgarh Man arrested Palestine Flag: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजमगढ़ के एक शख्स को फिलिस्तीन के समर्थन में घरों पर झंडा लगाने की अपील वाले फेसबुक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया है
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजमगढ़ के एक शख्स को फिलिस्तीन के समर्थन में घरों पर झंडा लगाने की अपील वाले फेसबुक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया है. हालांकि आजमगढ़ के सरायमीर मुहल्ले के रहने वाले यासिर अख्तर के परिवार का कहना है कि फेसबुक पोस्ट भारत के लिए नहीं बल्कि गाजा की एक खबर थी.गिरफ्तार शख्स का नाम यासिर अख्तर है. यासिर कई सालों से फेसबुक पर आजमगढ़ एक्स्प्रेस और सरायमीर एक्स्प्रेस नाम से एक फेसबुक पेज चलाते हैं.क्यों हुई यासिर की गिरफ्तारी?यासिर के छोटे भाई शाहिद ने क्विंट से बात करते हुए बताया,“19 मई को रात में Azamgarh express के फेसबुक पेज पर यासिर भाई ने फिलिस्तीन की खबर लगाते हुए लिखा था कि ‘शुक्रवार को जुमा बाद घरों पर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील.’ फिर वो सो गए, जब सुबह उठे तो उन्होंने लोगों के कमेंट पढ़ें, जिसके बाद उन्होंने देखा कि उनके पोस्ट में ‘गाजा’ शब्द छूट गया था, जिस वजह से लोग उनके पोस्ट का गलत मतलब निकाल रहे हैं. उन्होंने तुरंत ही अपने पोस्ट को एडिट करते हुए लिखा कि गाजा में शुक्रवार को जुमा बाद घर घर पर और गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील.”शाहिद बताते हैं तब तक किसी ने पुलिस में शिकायत कर दी थी, जिसके बाद सुबह 10 बजे के करीब पुलिस आई और उन्हें थाने बुलाया. थाने पर जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.फेसबुक पोस्ट, जिसे बाद में एडिट किया गया(फोटो: स्क्रीनशॉटगिरफ्तारी पर पुलिस ने क्या कहा?आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले पर अपना बयान जारी किया है. एसपी आजमगढ़ ने लिखा है,“थाना सरायमीर, घरों एवं गाड़ी पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की अपील करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया सेल की सतर्कता से गिरफ्तार. दिनांक 20.05.2021 को सोशल मीडिया पर “सरायमीर एक्सप्रेस” नामक फेसबुक पेज संचालनकर्ता द्वारा फिलिस्तीन का झण्डा फहराते हुए ‘शुक्रवार को जुमा बाद घर पर और गाड़ी पर फलस्तीनी झण्डा लहराने की अपील’ की अपील पोस्ट की गई. जिसपर जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल उक्त पोस्ट को रिपोर्ट करते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय को अवगत कराया गया. जिसपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा सर्विलांस और थाना प्रभारी सरायमीर को निर्देशित किया गया. इसी क्रम में फेसबुक पेज संचालन यासिर अख्तर पुत्र र...More Related News