
आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौत पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, कहा- यही है UP में कानून व्यवस्था की कहानी
ABP News
आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड में 5 लोगों की मौत मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि, जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है.
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल गांव में जहरीली शराब कांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में कुल 45 लोग भर्ती हैं, 6 आईसीयू में भर्ती थे, जिसमें से 5 लोगों की हालत बेहतर हो गई जबकि एक शख्स अब भी आईसीयू में एडमिट है. वहीं, मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया है कि, "सरकार के सरंक्षण जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है."
दरअसल, मामले पर आक्रोश जताते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "उप्र में जहरीली शराब का कारोबार सरकार के सरंक्षण में फल-फूल रहा है. आजमगढ़ की घटना समेत एक साल में 200 से अधिक मौतें, कईयों के घर उजड़ गए लेकिन शराब माफियाओं पर कोई कड़ा एक्शन नहीं हुआ. यही है यूपी में कानून व्यवस्था की कहानी." उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि, "बीजेपी राज में चुनाव तक बस "अच्छे दिनों" का झांसा है. चुनाव खत्म होते ही महंगे दिन जनता के लिए परेशानी का सबब बनेंगे. अप्रैल से रसोई गैस की कीमत दोगुनी हो सकती है, बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम. सरकार के पास महंगाई रोकने का कुछ भी नहीं है इंतजाम."