
आगामी ह्यूनदे अल्कज़ार SUV करेगी एक नए सेगमेंट की शुरुआत - तरुण गर्ग
NDTV India
एमजी मोटर इंडिया हैक्टर के 5-सीटर मॉडल को हैक्टर प्लस और टाटा मोटर्स बतौर नई सफारी हैरियर के 5-सीटर मॉडल को 7-सीटर वर्जन में पेश कर चुकी है.
ह्यून्दे मोटर इंडिया जल्द ही बिल्कुल नई SUV अल्कज़ार भारत में लॉन्च करने वाली है. संभवतः मई 2021 में लॉन्च की जाने वाली आगामी SUV असल में दूसरी जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा का तीन पंक्ति वाला मॉडल है. हमारे बाज़ार में ये कॉन्सेप्ट कोई नई बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले एमजी मोटर इंडिया हैक्टर के 5-सीटर मॉडल को हैक्टर प्लस और टाटा मोटर्स बतौर नई सफारी हैरियर के 5-सीटर मॉडल को 7-सीटर वर्जन में पेश कर चुकी है. फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के ताज़ा संस्करण में हमारे एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान ह्यून्दे मोटर इंडिया की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने कहा कि, अल्कज़ार बाज़ार में नए सेगमेंट की शुरुआत करेगी.More Related News