आगामी जीप 7-सीटर SUV लद्दाख में दिखी, 2022 की शुरुआत तक लॉन्च संभव
NDTV India
कुछ समय पहले इस SUV के पूरी तरह ढंके टेस्ट मॉडल को पुणे के पास परीक्षण के दौरान देखा गया था, अब इस SUV की टेस्टिंग लद्दाख में की जा रही है.
लंबे समय से हमारे पास यह जानकारी है कि जीप भारतीय बाज़ार के लिए 7-सीटर SUV पर काम कर रही है जिसकी बिक्री संभवतः अगले साल की शुरुआत तक आरंभ होगी. कुछ समय पहले इस SUV के पूरी तरह ढंके टेस्ट मॉडल को पुणे के पास परीक्षण के दौरान देखा गया था, अब इस SUV की टेस्टिंग लद्दाख में की जा रही है जिसकी ताज़ा फोटो इंटरनेट पर सामने आई है. कंपनी इसका परीक्षण पहाड़ी इलाकों में कठिन रास्तों पर करके देख रही है. अफवाह है कि नई SUV का नाम जीप ग्रांड कमांडर होगा और यह तीन पंक्ति वाली कार होगी जो असल में कम्पस का बड़ा रूप है. लॉन्च होने के बाद जीप इंडिया की नई SUV का मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुज़ु एमयू-एक्स और महिंद्रा अल्तुरस जी4 जैसी कारों से होगा. ये भी पढ़ें : 2021 फोर्स गुरखा BS6 की नई झलक जारी, भारतीय बाज़ार में जल्द होगी लॉन्चMore Related News