
आगरा: सील हुआ पारस अस्पताल, 5 मिनट के मॉक ड्रिल में 22 मरीजों की मौत का दावा, केस दर्ज
ABP News
आगरा के पारस अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है. मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत का मामला सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
आगरा. काफी हंगामे के बाद आखिरकार आगरा के पारस अस्पताल को सील कर दिया गया है. मॉक ड्रिल के दौरान 22 मरीजों की मौत की बात सामने आने के बाद अस्पताल के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉकड्रिल के दौरान पांच मिनट में ही 22 मरीजों की मौत हो गई. इसको लेकर अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल को सील करने से पहले यहां भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल के गेट पर स्वास्थ्य विभाग का नोटिस भी चस्पा किया गया है. इस पर लिखा है, "ये अस्पताल आज दिनांक 8 जून से बंद है."More Related News