
आगरा: सपा के कार्यक्रम में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप, एसपी ने दिया जांच का आदेश
ABP News
यूपी के आगरा जिले में सपा के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.
यूपी के आगरा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदर्शन का दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सदर तहसील पर सपा के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, गुरुवार को सपा का तहसील पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था. ये प्रदर्शन सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निशार के नेतृत्व में हुआ था. इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.More Related News