
आगरा में 8.5 करोड़ का सोना लूटकर भाग रहे दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दो फरार
The Quint
Mannapuram robbery|यूपी के आगरा में एक बार फिर पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया गया है. Four armed suspect laid siege to company's branch in Agra on Saturday
यूपी के आगरा में एक बार फिर पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया गया है. थाना कमलानगर इलाके में स्थिति मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी (Mannapuram robbery) में कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर करोड़ों रुपये की लूटपाट की. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई, जिसके बाद दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8.5 करोड़ की लूटदरअसल आगरा में दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में घुसकर उसके सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. कुल मिलाकर 8.5 करोड़ की चोरी हुई.बताया जा रहा है कि सभी बदमाशों ने कैप और मास्क पहने हुए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वो एक कार से फरार हो गए. बदमाशों के जाते ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आगरा पुलिस के आला अधिकारी और डीएम भी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की गाड़ी की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी चेक पोस्ट और थानों में इसकी सूचना दी.ADVERTISEMENTपुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेरपुलिस की सूचना पर आगरा की एत्मादपुर पुलिस ने खंदौली चौराहे के पास बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो बदमाश फरार हो गए, जबकि दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मारे गए बदमाशों में मनीष पांडेय निवासी जैननगर और निर्दोष कुमार निवासी कनहरा कबरई हैं. बदमाशों से पुलिस ने दो तमंजे और कारतूस बरामद किए, साथ ही लूट का आधा माल भी बरामद कर लिया गया.पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बाकी के दो बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Jul 2021, 8:45 PM IST...More Related News