
आगरा में सिगरेट न लाने पर प्रधान के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
NDTV India
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों जयपाल और जितेंद्र उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दुकान से सिगरेट न लाने पर आगरा के थाना सदर के रोहता चौराहा के पास शनिवार शाम को एक प्रधान के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. थाना सदर निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दशरथ रोहता के प्रधानपति हैं. कौशल ने बताया कि उनका भतीजा (25) दिनेश मजदूरी करता था. वह शनिवार शाम मजदूरी करके लौटने के बाद अपने दोस्त सुभाष के साथ रोहता चौराहा गया था. दोनों रोहता चौराहे के पास देशी शराब के ठेके पर पहुंचे, जहां पहले से ही माकरौल गांव के युवक शराब पी रहे थे. कौशल ने बताया कि आरोप है कि युवकों ने धमकाते हुए दिनेश से सिगरेट लेकर आने को कहा, लेकिन दिनेश ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. बाद में, दिनेश अपने दोस्त सुभाष के साथ वहां से चल दिया.More Related News