
आगरा: महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या से हड़कंप, लाश के पास मिला पूजा का सामान, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
आगरा के कूंचा साधुराम इलाके में एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों की लाश मिली है. चारों शव खून से लथपथ मिले हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
Murder in Agra: यूपी के आगरा जिले में सामूहिक हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है. सभी लाशें खून से लथपथ मिली हैं. चार लोगों की हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हत्याकांड की जांच कर रहे हैं. दिल दहला देने वाला ये मामला कूंचा साधुराम इलाके का है. यहां एक ही घर में महिला और उसके तीन बच्चों की खून से लथपथ लाश मिली है. चारों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. महिला का नाम रेखा राठौर बताया जा रहा है. रेखा तलाकशुदा महिला है और पिछले दो सालों से अपने पति से अलग रह रही थी. पुलिस ने सुनील नाम के शख्स को हिरासत में लिया है.More Related News