
आगरा पुलिस 43 लाख की लूट के आरोपित अधिकारियों को पकड़ने में नाकाम, इनामी राशि बढ़ाकर की गई 50 हजार रुपए
ABP News
मथुरा में चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले वाणिज्य कर विभाग के दो अधिकारी घटना के तीन महीने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसएसपी ने जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात की है.
मथुरा: चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए लूटने वाले मामले में आगरा पुलिस का शिकंजा आरोपित वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों पर लगातार कसता जा रहा है. हालांकि फिर भी दोनों अधिकारी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि, आगरा की लोहामंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सूचना मिलने पर लगातार दबिश दे रही है लेकिन फिर भी अभी तक दोनों अधिकारियों को पकड़ा नहीं जा सका है. जिसके चलते फरार अधिकारियों पर इनामी राशि बढ़ाकर 50-50 हजार कर दी गई है. इसके साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके घरों पर जाकर कुर्की के नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं.More Related News