आगरा: दो महीने बाद 16 जून से एक बार फिर खुलेगा ताज महल समेत अन्य स्मारक, पर्यटकों की संख्या पर निर्णय होना बाकी
ABP News
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद किए गए सभी स्मारक एक बार फिर 16 जून से खोले जाएंगे. ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खोल दिए जाएंगे. इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है. उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.More Related News