आगरा डकैती में शामिल 2 बदमाशों की पुलिस एनकाउंटर में मौत, 5 करोड़ का सोना और कैश बरामद
Zee News
एडीजी राजीव कृष्णा ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है.
आगरा: आगरा में मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पहले खबर आई कि एत्मादपुर इलाके में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी राजीव कृष्णा ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि बदमाश मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है. कमला नगर क्षेत्र में घटित लूट की सूचना पर,पुलिस द्वारा अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचकर, 6 टीमों का गठन कर, CCTV एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस व अन्य माध्यमों से जानकारी कर,मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार 2 अभियुक्तों के संबंध में श्रीमान द्वारा बाइट। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से पुलिस को पांच करोड़ से अधिक का गोल्ड और लाखों रुपए कैश मिला हैं. इस वारदात में शामिल चार अन्य बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. उन्हें भी बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा. एडीजी ने कहा, ''आगरा पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए करोड़ों की डकैती में शामिल दो बदमाशों को मार गिराया है.''More Related News