
आगरा कस्टडी में मौत- यूपी पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार
The Quint
Agra Custodial Death case| पीड़ित परिवार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, यूपी पुलिस से बताया खतरा, allegations on UP Police by family of Arun Valmiki
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra Custodial Death) में वाल्मीकि समाज के शख्स की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मृतक अरुण वाल्मीकि के भरतपुर में रहने वाले रिश्तेदारों ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्य सचेतक (व्हिप) और भरतपुर के प्रभारी मंत्री महेश जोशी के आवास पर मीडिया से यूपी पुलिस की प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई.ADVERTISEMENTपरिवार ने लगाए पुलिस पर आरोपमीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित ललित वाल्मीकि ने बताया कि, अरुण वाल्मीकि के खिलाफ लगे चोरी के आरोपों की जांच करते हुए यूपी से करीब 20 पुलिस वालों की टीम भरतपुर पहुंची और ललित सहित चार-पांच लोगों को साथ ले गई. 4 दिनों तक अवैध कस्टडी में रखा गया.ललित ने बताया कि, अरुण वाल्मीकि की पत्नी भी भरतपुर से संबंध रखती हैं. ललित वाल्मीकि ने बताया कि परिवार के सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस अरुण की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए साथ लेकर गई थी. अरुण की मौत के बाद मचे बवाल के बाद में उन्हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया, लेकिन ललित वाल्मीकि को अभी यूपी पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की चिंता है.राजस्थान सरकार ने दिलाया मदद का भरोसा प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार पीड़ितों को हरसंभव सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराएगी और हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार अपने स्तर पर कोई कानूनी कार्रवाई करेगा तो भी राजस्थान सरकार और प्रदेश की जनता पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि हर कानूनी पहलुओं का अध्ययन हो रहा है कि राजस्थान सरकार किस तरह से कानूनी दायरे में यूपी पुलिस पर कार्रवाई कर सकती है.जोशी ने कहा कि यूपी पुलिस ने देश का संघीय ढांचा बिगाड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी को पकड़ने के बात कहकर यूपी पुलिस ने भरतपुर पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन यूपी पुलिस ने मासूम लोगों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है. अब यह मामला राजस्थान और यूपी का नहीं रहकर पूरे देश का हो गया है ,पूरे देश के वाल्मीकि समाज में इस घटना को लेकर रोष है.ADVERTISEMENTगहलोत से मिला पीड़ित परिवारइससे पहले शुक्रवार 22 अक्टूबर की सु...